कोरोना वायरस के चलते भारतीय सेना ने जारी किए आदेश, वॉर गेम्स और कांफ्रेंस को किया स्थगित

कोरोना वायरस का प्रकोप देशभर में बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कोरोना वायसर से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। इस खतरनाक वायरस से देश में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अब भारतीय सेना भी कोरोना वायरस को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सचेत हो गई है। भारतीय सेना ने अपने अधिकारियों के लिए आदेश जारी किए हैं।


भारतीय सेना के अनुसार अगले आदेश तक सभी वॉर गेम्स और कांफ्रेंस को स्थगित कर दिया गया है।