कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कोरोना से निपटने के लिए 200 करोड़ के फंड की घोषणा की है। राज्य सरकार ने 10 और दिनों के लिए आंशिक बंदी की घोषणा की है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, भारतीय सेना ने अपने अधिकारियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि वे हालात सुधरने तक जवानों को केवल बेहद जरूरी या दयालुता के आधार पर ही छुट्टी दें।