नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ मार्च से पहले गुरुवार को जामिया इलाके में एक युवक ने फायरिंग की। इससे वहां अफरातफरी मच गई। युवक करीब 12 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में काफी देर तक हथियार (देसी कट्टा) लहराता रहा और हवाई फायरिंग की। उसने गोली चलाते वक्त 'ये लो आजादी' के नारे भी लगाए। गोली लगने से जामिया का एक छात्र जख्मी हो गया। उसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके का रहने वाला है। उसने रामभक्त गोपाल नाम से बनी फेसबुक प्रोफाइल पर फायरिंग से पहले फेसबुक लाइव भी किया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।