सड़क पर दौड़ी मुंबई, कई सेलेब्रिटीज, राजनीति से जुड़े दिग्गज हुए शामिल

42 किलोमीटर की 17वीं टाटा मुंबई मैराथन रविवार सुबह पांच बजे शुरू हुई। सीएम उद्धव ठाकरे ने पिस्तौल फायर कर इसका शुभारंभ किया। 46000 से ज्यादा धावकों की रेस में सभी तीन पुरुष विजेता इथियोपिया से हैं। पहले नंबर पर डेरारा हुरिसा, दूसरे स्थान पर ऐले अबशेरो और तीसरे स्थान पर बिरहानू ताशोम रहे। महिला वर्ग में एमेन बेरीसो प्रथम रहीं। दूसरे स्थान पर रोडा जेपकिर और आर हेवन हाइकु तीसरे नंबर पर रहीं। मैराथन में पुरुष दल की अगुवाई बुगाथा और महिला दल की अगुवाई सुधा सिंह कर रही थीं।