बाला साहब ठाकरे के जन्मदिन ( 23 जनवरी) पर उनके भतीजे राज ठाकरे ने अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का महाधिवेशन बुलाया है। चर्चा है कि इस महाधिवेशन में पार्टी अपना नया झंडा लांच करेगी। सोशल मीडिया में झंडे की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे मनसे का नया झंडा बताया जा रहा है। हालांकि, पार्टी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
चर्चा यह भी है कि इस महाधिवेशन में पार्टी प्रमुख राज ठाकरे बेटे अमित को सक्रिय राजनीति में उतारने की घोषणा कर सकते हैं। राज ठाकरे काफी समय से बेटे अमित को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। कई बार अमित ने पदाधिकारी के तौर पर पार्टी से जुड़ी हुई बैठकों में भी शामिल हुए हैं। इसके साथ, भाजपा के साथ मनसे के गठबंधन पर भी राज ठाकरे अपना रुख स्पष्ट कर सकते हैं।