राजधानी रायपुर से सटे मंदिरहसौद के भानसोज में पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद एक अलग ही रंग देखने को मिला। बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने भानसोज बस स्टैंड चौराहे पर कुकर, मिक्सी, पैंट और शर्ट पीस के साथ आधी-आधी शराब की बोतलें लाकर रख दी। चौराहे पर इन सामान की प्रदर्शनी से हड़कंप मच गया। इस बीच किसी ने पुलिस को भी खबर कर दी।
पुलिस टीम पहुंचने के बाद पता चला कि पंचायत चुनाव के उम्मीदवार मनोहर देवांगन ने वोटरों को लुभाकर अपने पक्ष में वोट देने के लिए किसी को कुकर तो किसी को मिक्सी बांटी थी। शराब और पैंट-शर्ट भी दिए थे। चुनाव में हार जाने पर मनोहर ने लोगों से अपना सामान वापस मांग लिया। इससे नाराज होकर गांव वालों ने दिए हुए सभी सामान की चौराहे पर ही प्रदर्शनी लगा दी।