ओलिंपिक विलेज 40 हजार लकड़ियों से बनाया गया, इन्हें 63 नगरपालिकाओं ने दान में दिया था.

जापान में बुधवार को लकड़ियों से बने ओलिंपिक विलेज का अनावरण किया गया। इसका करीब 95% काम पूरा हो गया है। इसे पूरे देश की 63 नगर पालिकाओं द्वारा दान की गई लकड़ियों से बनाया गया है। अफसरों ने बताया कि ओलिंपिक गेम्स के दौरान यह एथलीट्स और विजिटर्स के लिए सोशल हब के तौर पर काम करेगा। ओलिंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा। 


5300 वर्ग मीटर के विलेज को बनाने में करीब 40 हजार लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। इस विलेज का निर्माण पिछले साल मार्च में शुरू हुआ था। उम्मीद है कि अप्रैल तक खत्म हो जाएगा। आयोजकों का कहना है कि गेम्स के दौरान आराम करने के लिए यह लकड़ी काफी मददगार होंगी। इसके अलावा, एथलीट्स यहां की लकड़ियों की खुशबू भी महसूस कर सकेंगे।