छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार शाम गंगरेल बांध में नाव डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची लापता है। छोटी-सी नाव में 12 लोग सवार थे। ये लोग बांध के किनारे बंधी मछुआरों की नाव लेकर खुद ही घूमने के लिए निकले थे। घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, डूबी बच्ची का अभी तक पता नहीं चल सका है। हादसा रूद्री क्षेत्र के कोलियारी-अकलाडोंगरी में हुआ।
गंगरेल बांध में नाव पलटने से 2 बच्चों की मौत, बच्ची लापता; टिकटॉक पर वीडियो बना रहा था परिवार.