झीरम घाटी हत्याकांड के 7 साल बाद अब इसकी जांच के बहाने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सीधे केंद्र सरकार पर निशाना साधकर प्रदेश में नई राजनैतिक बहस छेड़ दी है। सीएम भूपेश बघेल ने पूर्ववर्ती डॉ. रमन सरकार के कार्यकाल में भी झीरम हत्याकांड की नए सिरे से जांच को लेकर आक्रामक तेवर अपना रखे थे। इस बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीधे ही भूपेश ने एनआईए की केस डायरी मांगकर इस मामले को एक बार फिर हवा दे दी है। दैनिक भास्कर ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तनखा और एनसीआरबी के पूर्व डीजी राजीव माथुर से इस मामले का स्टेटस जानने का प्रयास किया है।
एनआईए से केस डायरी लेकर फिर जांच करवाना चाहती है भूपेश सरकार, मोबाइल लोकेशन, दोबारा गवाही और क्राइम सीन पर रहेगा फोकस.